Principal Message
प्राचार्य की कलम से ..............
प्रिय छात्र/छात्राओ,

स्व. रामनाथ वर्मा शासकीय महाविद्यालय, मोपका-निपनिया छत्तीसगढ के बलौदाबाजार -भाटापारा जिले में स्थित एक राज्य सरकार की संस्थान है। इस महाविद्यालय की स्थापना 2018 में की गई थी। यह संस्थान पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय. रायपुर से संबंधित है। महाविद्यालय में कला, विज्ञान एवं  वाणिज्य में स्नातक स्तर पर अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है। 

उच्च शिक्षा हेतु इस महाविद्यालय में समस्त विद्यार्थियो का स्वागत है। उच्च शिक्षा का उद्देश्य युवाओ का सर्वांगीण विकास करना है, इस क्रम में महाविद्यालय का दायित्व समस्त  आवश्यक आधारभूत संसाधनो के द्वारा विद्यार्थियो को समुचित विकास के अवसर प्रदान करना है।

दूरस्थ अंचल में स्थित यह महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओे को आवश्यक अवसर प्रदान करने हेतु प्रयासरत है। विगत शैक्षणिक सत्र में महाविद्यालय प्रबंधन ने छात्र - छात्राओ के सर्वांगीण विकास एवं रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से अनेक सकारात्मक प्रयास किये है। व्यक्तित्व विकास पर विशेषज्ञो के व्याख्यान, यूथ-रेडक्रॉस, रेड-रिबन, राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत जन चेतना के कार्य सांस्कृतिक, साहित्यिक प्रोत्साहन से विद्यार्थियो को लाभ मिल रहा हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा आदर्श नागरिक बनाने एवे रेडक्रॉस के माध्यम से जनकल्याणकारी योजना से जुडने का लक्ष्य प्राप्त किया जाता है। इन प्रयासो से निश्चित ही उच्च शिक्षा के बहुउद्देशीय लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक विद्यार्थी उत्तम जीवन मूल्यो को आत्मसात कर एकता , समाजिकता और मानवता की भावना से ओत प्रोत होकर ईमानदारी एवं निष्ठापूर्ण देश व राष्ट्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे सके। 

शुभकामनाओ के साथ हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करतें है।


डॉ अभिलाषा सैनी
प्रभारी प्राचार्य 
स्व. रामनाथ वर्मा शासकीय महाविद्यालय मोपका