आपके विशेष प्रयास से ग्राम मोपका मे माध्यमिक विद्यालय प्रारंभ हुआ। तब ग्राम पंचायत मोपका के सरपंच कार्यालय में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंभ हुआ। आप आजीवन ग्रामीण बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए सतत प्रयास करते रहे। आप एक महान कर्मयोगी कर्तव्यनिष्ठ, समाजसेवी, दृढनिश्चयी, शिक्षा के क्षेत्र को समर्पित बहुमूखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे।
मोपका-निपनिया एक ग्रामीण क्षेत्र है। भाटापारा रेल्वे स्टेशन से यह 17 किलोमीटर की दूरी पर पूर्व दिशा में स्थित है।
क्षेत्र के स्थानीय छात्र- छात्राएँ स्कूल शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा के लिए काफी दूरस्थ महाविद्यालय में प्रवेश तथा आर्थिक कमजोरी जैसी चुनौतियों के कारण आगे की पढाई से वंचित रह जाते थे। अतः अपने अंचल में ही महाविद्यालय के खुलने से अंचल के छात्र- छात्राएँ उच्च शिक्षा के लिए लाभान्वित है। इस अंचल के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि उच्च शिक्षा के लिए ग्राम मोपका का चयन किया गया।
अपने स्थापना काल मे पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से संबद्धता प्राप्त कर इस महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनो संकाय में कक्षाएं संचालित है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में दिनांक 4/7/2023 बी. एस.सी विज्ञान संकाय प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गई। यू. जी. सी. द्वारा महाविद्यालय को 2एफ की मान्यता 02/01/2024 को प्राप्त है ।
हमारा प्रयास सामाजिक आवश्यकतओं के अनुसार परिणामोन्मुखी शिक्षा के साथ राष्ट्रीय स्तर पर मूल्य आधारित नेतृत्व क्षमता का विकास करना एवं एक मूल्यवान संस्था बनाना है। हमारा उद्देश्य राष्ट्र की सामाजिक एवं आर्थिक आवश्कताओं के अनुरूप प्रासंगिक अकादमिक कार्यक्रमो को प्रोत्साहन करना विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकालना एवं सीखने हेतु रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है ।
इस महाविद्यालय का लक्ष्य छात्रों के लिए उच्च शिक्षा का प्रबंधन करना एवं उनके बौधिक शैक्षणिक तथा नैतिक दृष्टि से परिपूर्ण प्रभावशाली व्यक्तित्व का निर्माण करना जो भावी राष्ट्र निर्माण में सहायक हो सके। छात्र-छात्राओ में विभिन्न सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना जिससे वे पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ समाज एवं देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकें।
अपने स्थापना काल से ही यह महाविद्यालय इस ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों विशेष रूप से अनुसूचितजाति अनुसूचित जनजाति तथा निर्धन विद्यार्थियों में उच्च शिक्षा की अलख जगायें हुऐ है। राष्ट्रीय सेवा योजना तथा अन्य सामाजिक शैक्षणिक गतिविधियों के द्वारा महाविद्यालय अपने सामाजिक दायित्वो का निर्वहन तत्परतापूर्वक कर रहा है। महाविद्यालय का मूल उद्देश्य ‘‘क्षेत्रीय स्तर पर उच्च शिक्षा की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए विद्यार्थियों को स्वस्थ्य एवं उत्कृष्ठ शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना है।‘‘
डॉ. अभिलाषा सैनी
प्रभारी प्राचार्य
स्व. रामनाथ वर्मा शासकीय महाविद्यालय मोपका निपनिया